अब प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकेंगे सरकारी कर्मचारी

शहर के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी व उन पर आश्रित लोग अब निजी अस्पतालों में निर्धारित दरों में अपना इलाज करवा सकेंगे। मप्र सिविल सेवा नियम-2022 के अंतर्गत राज्य के भीतर निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध करने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक पिछले महीने आयोजित की गई थी, जिसमें भोपाल के चिकित्सालयों को भी सूचीबद्ध किया गया है।

अब प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकेंगे सरकारी कर्मचारी

भोपाल। इन चिकित्सालयों में बंसल हॉस्पिटल, मिरेकल्स हॉस्पिटल, गट जीआई एंड लिवर हॉस्पिटल, एलएन मेडीकल कॉलेज एवं जेके हॉस्पिटल, हजेला, सिल्वर लाइन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल, एसबीआई केयर एंड लेसीक लेजर सेंटर, गायत्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर, चिरायु हेल्थ एंड मेडीकेयर प्रालि, जवाहरलाल नेहरु कैंसर हॉस्पिटल, नवोदय कैंसर, सेवा सदन अस्पताल, गैस ट्रो केयर लिवर एंड डायग्नोस्टिक डिसीज सेंटर, रोशन, रेनवो चिल्ड्रन, सिद्धांता सुपर स्पेशलिटी सहित कुछ अन्य अस्पतालों को शामिल किया गया हैं।